इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, जो अपनी साफ-सफाई और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है, वो अब बाहरी युवतियों की वजह से बदनाम हो रहा है। हाल ही में छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर एक युवती द्वारा अर्ध-नग्न होकर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसने शहर की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना से नाराज बजरंग दल ने युवती के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। इसके साथ ही तूकोगंज थाने में कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। संगठन का कहना है कि, इस तरह की हरकतें न सिर्फ इंदौर की संस्कृति पर धब्बा लगा रही हैं, बल्कि यहां की छवि को भी खराब कर रही हैं।
विजयवर्गीय बोले- शोभनीय गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं
इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मेरे पास भी अभी कुछ महिला संगठनों की शिकायतें आई हैं। आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है और यहां इस तरह की अशोभनीय गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। संविधान ने लोगों को रहने और खाने-पीने की स्वतंत्रता दी है, लेकिन ऐसी आजादी जो समाज को प्रभावित करती है, वह मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग है। प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए और समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।”