बांग्लादेश ने पाक को उसी के घर में चटाई धूल

बांग्लादेश ने पकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। आज सीरीज दूसरे मैच में बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान ने उसी के घर में 6 विकेट से हरा दिया। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। बांग्लादेश जैसी टीम से इस करारी हार के बाद एक तरफ पाकिस्तान की टीम गम में डूबी है तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में जश्न का माहौल है। तुलनात्मक रूप से कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश की टीम ने पकिस्तान के खिलाफ ऐसा खेला जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं बांग्लादेश की जीत में अहम रोल अदा करने वाले 5 हीरो के बारे में।

मेहदी हसन
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मेहदी हसन ने खूब महफिल लूटी। मैच की पहली पारी में हसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 10.4 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मैच के दौरान उनके आगे दिग्गज भी रन बनाने में फ्लॉप रहे। हसन ने बॉल के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया, बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने 78 रनों का अहम् योगदान दिया। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में मेहदी हसन ने क्रमश 1 और 4 विकेट चटकाए थे। हसन को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए।

लिटोन दास
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटोन दास ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 138 रनों की पारी खेलकर टीम के टोटल में अहम योगदान दिया। वहीं पहले टेस्ट मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. लिटोन को दूसरे टेस्ट में उनके प्रदर्शन के लिए प्लयेर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

हसन महमूद
पकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल तेज गेंदबाज हसन महमूद रहे जिन्होंने 22.1 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट लिए। ये हसन महमूद के टेस्ट क्रिकेट करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी बेस्ट गेंदबाजी साबित हुई। इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में क्रमश 2 और 1 विकेट चटकाए थे।

नाहिद राणा
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा भी दूसरी पारी में खासे सफल रहे है और उन्होंने भी शानदार गेंदबाजी की। नाहिद राणा ने 11 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 1 विकेट और पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया था।

मुशफिकुर रहीम
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से आग उगलकर इतिहास रचने वाले बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम इस सीरीज में अपने टीम की जीत के हीरो रहे, उन्होंने पहले टेस्ट में 191 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पहले टेस्ट में प्लयेर ऑफ़द मैच चुना गया था।

मैच में क्या हुआ ?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 262 रन बना सकी और पाकिस्तान ने पहली पारी में 12 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने इसके बाद 185 रन का पीछा आसानी से कर लिया। इस तरह मेहमान टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में रौंद दिया।

  • सम्बंधित खबरे

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिके, पंत से लेकर श्रेयस-केएल तक, नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!