इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और स्मार्टफोन का बढता दायरा दोनों ही लोगों के लिए लाभदायक हो रहे हैं। स्मार्टफोन आज के समय में लोगों की जिंदगी में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन और बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल अक्सर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। डिजिटल दौर में फोन के जरिए ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से मिनटों में हो जाती है। साथ ही फोन में कई तरह के जरूरी दस्तावेज और अहम जानकारी भी मौजूद होती है। ऐसे में फोन की सेफ्टी और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में गूगल स्मार्ट लॉक आपके काम आ सकता है। आगे जानिए क्या है गूगल स्मार्ट लॉक और कैसे काम करता है।
फोन में पासकोड की जरूरत नहीं
फोन में अभी तक फेसलॉक, फिंगरप्रिंट, पैटर्न और पासवर्ड जैसे लॉक का इस्तेमाल होता है। मगर गूगल स्मार्ट लॉक काफी बेहतर है। इसके इस्तेमाल से कोई भी फोन में अवैध एक्सेस नहीं ले पाएगा। एंड्रॉयड फोन में गूगल स्मार्ट लॉक को उतार दिया गया है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर पेश कर दिया है। गूगल के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस को जल्दी और आसानी से खोल सकते हैं।
गूगल के इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से बिना पासकोड डाले आसानी से एक्सेस लिया जा सकता है। अगर फोन घर पर ही है तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से फोन काफी तेजी से खुल जाएगा।
गूगल स्मार्ट लॉक के फीचर्स
गूगल स्मार्ट लॉक में ऑन बॉडी डिटेक्शन फीचर मिलता है। इस फीचर के अंदर यूजर्स फोन को किसी बैग या जेब में रखने से पहले अगर एक बार पिन या पासकोड डाल देते हैं तो फिर बैग और जेब से फोन निकालने के बाद उसमें पिन नहीं डालना होगा।
गूगल स्मार्ट लॉक में ट्रस्टड लोकेशन की सुविधा मिलती है। फोन में इस फीचर के जरिए बार-बार पिन और पासकोड डालने की जरूरत नहीं होती है। मगर इसके लिए कुछ जगहों को निर्धारित करना होगा, जैसे- घर का पत्ता और ऑफिस। इस फीचर के जरिए इन जगहों पर होने के बाद फोन में पिन नहीं दर्ज करना होगा। इसके अलावा इसमें ट्रस्टड डिवाइस की भी सुविधा मिलेगी। अगर फोन को किसी ऐसे डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा रहा है, जोकि भरोसेमंद है तो फिर मोबाइल में पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।
एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें गूगल स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं।
- इसके बाद सिक्योरिटी और प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्मार्ट लॉक के ऑप्शन को चुनें। कई डिवाइस में यह एक्सटेंड लॉक के नाम से हो सकता है।
- फिर फोन का पासकोड दर्ज करें या फिर पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने के बाद कई सारे विकल्प आ जाएंगे, जैसे- ट्रस्टड डिवाइस, ट्रस्टड प्लेस और ऑन बॉडी डिटेक्शन आदि।
- इनमें से किसी एक विकल्प को चुनकर आगे बताए गए निर्देशों को फॉलो करें।
- ऐसा करने के बाद डिवाइस में स्मार्ट लॉक फीचर ऑन हो जाएगा।