श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आई है। आज मंगलवार को नामीबिया से लाए गए चीता ‘पवन’ की मौत हो गई। शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे नाले में तैरता हुआ मिला। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। हालांकि, वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल इसकी जांच जारी है।
नेशनल पार्क से सबसे ज्यादा बार बाहर गया था
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाया गया पवन सबसे ज्यादा बार नेशनल पार्क से बाहर निकलने वाला चीता था। उसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से लाया जा चुका है। कूनो में बस यही खुले जंगल में था। बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे हैं।
सर्चिंग के दौरान झाड़ियों में मिला शव
आज जब मंगलवार को सर्चिंग टीम निकली तो पवन का शव देखकर उनके होश उड़ गए। वन विभाग ने झाड़ियों के बीच नाले में पड़ा हुआ शव देखा। जिसके बादफ फौरन उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। उसका सिर और आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था