इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में लेनदेन को लेकर बीच सड़क युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से घायल युवक ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में अनुराग चौहान नामक युवक की धारदार हथियार से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी पीएल शर्मा के मुताबिक अनुराग के परिचित पीयूष और उज्जवल गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों के बीच में रुपयों का लेनदेन था और दोनों ही आरोपी रुपए लेने के लिए अनुराग के पास गए थे। इस बीच लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो और अनुराग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राहगीरों द्वारा अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…