इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मामूली विवाद के बाद युवक से मारपीट कर जूते की लेस बंधवाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस मौके पर लेकर पहुंची। जहां उसका जुलूस निकालकर क्षेत्र के लोगों से माफी मांगवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित भोलाराम उस्ताद मार्ग पर गाड़ी चलाने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया था। इसके बाद में बदमाश ने युवक को रोक लिया और अपने साथी के साथ मारपीट की। बाद में बदमाश ने उससे जूते की लेस बंधवाई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश रोहित को धर दबोचा।
इसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची और उसका जुलूस निकाला। इस दौरान वह यह कहता नजर आया कि अब इस क्षेत्र में नहीं आऊंगा और किसी से विवाद नहीं करूंगा। बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं और उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।