टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार वेटलिफ्टर सेखोम मीराबाई चानू से देश को इस बार गोल्ड मेडल की आस है। 49 किलो भारवर्ग में वजन उठाकर गोल्ड मेडल का जोर लगाने के लिए मीराबाई पूरी जोरों शोरों से तैयारी कर रही हैं। साथ ही दिलचस्प बात ये है कि भारत की तरफ से इस इवेंट में मीराबाई एकलौती एथलीट हैं जो पेरिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वहीं 49 किग्रा की कैटेगरी में क्वॉलीफाई कर चुके बाकी एथलीट्स को देखें तो फिलहाल पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही वेटलिफ्टर हैं जिसने मीराबाई से ज्यादा वजन उठाया है। मीराबाई ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था। उन्होंने वर्लड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। हालांकि, वह 2022 एशियाई खेलों में अपना जलवा नहीं दिखा पाई थीं।
भारतीय फैंस इस बार उनके स्नैच, क्लीन और जर्क राउंड में बेहतरीन तालमेल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 201 किलो वजन उठाकर सोने का तमगा अपने नाम किया था, तब उनके मुकाबले में उनके आसपास भी कोई नहीं थी। इन खेलों में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली उनकी प्रतिद्वंद्वी ने सिर्फ 172 किलो भार ही उठाया था। चानू का टारगेट इस बार अपने दोनों राउंड की वेटलिफ्टिंग में ज्यादा से ज्यादा 115 किलो का वजन उठाने पर होगा।