उत्तर प्रदेश विधानसभा को बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।
उत्तर प्रदेश की अठारहवीं विधानसभा का वर्ष 2024 का दूसरा सत्र 29 जुलाई से शुरू हुआ था और एक अगस्त को अपनी बैठक के समापन पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह विधानसभा का मानसून सत्र था। हाल में हुए लोकसभा चुनावों के बाद प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र था।