उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक घर ढह गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास घंटा घर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक घर के ढहने के बारे में फोन आया। पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।”
बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग जहां-तहां लोग फंस गए हैं। सड़कों से पानी कम होने का लोग इंतजार करते रहे। जब बारिश बंद हुई तो जल्दी पहुंचने की होड़ में सड़कों पर लंबा जाम लग गया।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, यहां के मानसिंह रोड, एम्स के अलावा नोएडा के सेक्टर 59, सेक्टर-62, ममूरा, गिझोर आदि जगहों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश और जलभराव के कारण आईटीओ के पास जाम लग गया। जाम के चलते लोग परेशान नजर आए। सड़कों पर जलभराव होने के कारण रास्ता नहीं नजर आने से वाहनों की रफ्तार भी थमी रही। लोग रेंगते हुए आगे बढ़ते हुए नजर आए।