हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की सराहना की

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी और कहा कि उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि ने हर देशवासी को गौरवान्वित किया है। इस बीच, पदक जीतने पर झज्जर में मनु के गांव गोरिया और अंबाला में सरबजोत के पैतृक गांव में जश्न मनाया गया। मनु स्वतंत्र भारत में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई, जिन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।

इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। उनकी उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह हरियाणवियों के लिए पुनः गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम इवेंट में हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजीत सिंह के कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने प्रत्येक हरियाणवी और देशवासी को गौरवान्वित किया है। आगामी मुकाबलों के लिए अनंत शुभकामनाएं।’’

हरियाणा के झज्जर में भाकर के चाचा महेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार उनकी उपलब्धि से बेहद खुश है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह किसी अन्य स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतेंगी। भाकर की दादी दया कौर ने कहा कि वह इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और जब वह वापस आएगी तो वह उसे उपहार के तौर पर सोने की चेन देंगी। उनके दूसरे चाचा बलजीत सिंह ने कहा कि उसने एक बार फिर अपनी उपलब्धि से गांव और देश को गौरवान्वित किया है। अंबाला में सरबजोत सिंह के घर पर भी जश्न का माहौल रहा। उनके पिता जतिंदर सिंह ने अपने बेटे के पदक जीतने पर खुशी व्यक्त।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं गुरुद्वारे जाऊंगा और अपने बेटे की जीत के लिए भगवान का धन्यवाद करूंगा।’’ कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी भाकर और सिंह को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। हुड्डा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक और पदक भारत की झोली में डाला…’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी बेटी मनु भाकर (झज्जर) और बेटे सरबजोत सिंह (अंबाला) ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि साथ ही मनु भाकर भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। हमें अपने खिलाड़ियों पर नाज है, आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’ हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, हरियाणा के लिए भी उतना ही गर्व करने का दिन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के दो युवाओं- मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल (मिश्रित) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई! सभी देशवासियों को आप पर गर्व है। ’’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता अमरिंदर सिंह ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

  • सम्बंधित खबरे

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिके, पंत से लेकर श्रेयस-केएल तक, नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!