भोपाल। दिल्ली हादसे के बाद मध्यप्रदेश में भी बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने एमपी नगर में औरस अकादमी की कोचिंग क्लास के बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की क्लास को सीलबंद की कार्रवाई की गई।
बता दें कि एमपी सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन जागा है। जिला प्रशासन की टीम भोपाल के एमपी नगर में कोचिंग हब पहुंची। प्रशासन में बेसमेंट में चल रही कोचिंग को सील कर दिया है। यहां UPSC, MPPSC समेत NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। कोचिंग क्लास बेसमेंट में चल रही थी। बताया जाता है कि बेसमेंट में 3 क्लासरूम बनाए गए हैं। कोचिंग में जाने और आने का एक ही रास्ता है। आग लगने या पानी भरने की स्थिति में कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है। वहां अग्निशमन यंत्र भी मौजूद नहीं था। जहां पर कोचिंग चल रही थी वहां पर पानी भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान कवरेज करने मीडिया कर्मी पहुंचे तो कोचिंग संचालकों ने कवरेज से रोक दिया।