मध्य प्रदेश के दमोह में चार प्रसूतिकाओं को मौत और एक गंभीर महिला के मामले में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद दमोह सासंद राहुल सिंह, मंत्री लखन पटेल और विधायक उमा देवी खटीक ने कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. जांच रिपोर्ट के आने के बाद सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. दमोह जिला अस्पताल मामला में अब तक कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने जिला अस्पताल के पास धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कार्रवाई निष्पक्ष न हुई, तो भोपाल में भी प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को जमकर घेरा
दमोह जिला अस्पताल में कुछ प्रगनेंट महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसको लेकर कांग्रेस ने सत्ता पक्ष भाजपा को जमकर घेरा. कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया. साथ ही, जांच और रिपोर्ट सामने आने में देरी के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
भाजपा ने कही ये बात
महिला विधायक उमा देवी खटीक ने कहा कि हम महिलाओं का दर्द समझते हैं. तीन महिलाएं हमारी विधानसभा हटा से हैं. हम अस्पताल पर लापरवाही के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे. बीजेपी सरकार में मंत्री लखन पटेल ने कहा कि किसी को बक्शा नहीं जाएगा. अगर शुरू की जांच में किसी टीम ने क्लीन चिट दी है, तो उस टीम की भी खैर नहीं. दमोह सांसद राहुल सिंह ने कहा कि दमोह में स्वास्थ्य को लेकर किसी भी गंभीर मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा, क्योंकि जांच तकनीकी बिंदुओं पर की जा रही है.