17 जुलाई की तारीख जब दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने घोषणा कर दी कि वो अपनी दो कंपनियों स्पेसएक्स और एक्स के हेडक्वार्टर को कैलिफोर्निया से टेक्सास में शिफ्ट करेंगे। मस्क की तरफ से उठाया गया ये कदम क्या इनकम ट्रैक्स से बचने के लिए था? जवाब है नहीं, दरअसल, मस्क का अचानक लिया गया फैसला विचारधारा से प्रेरित प्रतीत होता है। एक्स हैंडल पर इस बाबत मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि मैंने करीब एक वर्ष पहले गवर्नर न्यूसम को स्पष्ट कर दिया था कि इस प्रकार के कानून कंपनियों तथा परिवारों को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कैलिफोर्निया छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे। मस्क ने इस कानून पर इतनी कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दी? क्या ऐसा इसलिए था क्योंकि उनके 12 बच्चों में से एक ट्रांसजेंडर हैं और जिसने दो साल पहले टेस्ला सीईओ से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं?
जेवियर ने बदला अपना जेंडर
कनाडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से अपनी पहली शादी से मस्क के पांच बेटे थे। 2004 में जुड़वाँ जेवियर और ग्रिफिन का जन्म हुआ, उसके बाद 2006 में तीन बच्चों डेमियन, काई और सैक्सन का जन्म हुआ। एलन मस्क के बेटे जेवियर ने 18 साल की उम्र में अपना जेंडर बदलवा लिया और अपना नाम जेवियर से बदलकर विवियन जेना विल्सन रख लिया था। लेखक वाल्टर इसाकसन के अनुसार, उन्होंने पापा मस्क को सूचित नहीं किया। इसके बजाय, ज़ेवियर ने एलन की भाभी को संदेश भेजा जिसमें उसने कहा कि अरे, मैं ट्रांसजेंडर हूं, और मेरा नाम अब जेना है। मेरे डैड को मत बताना।
कैलिफोर्निया का कानून क्या कहता है
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने नए कानून पर हस्ताक्षर किए। सुरक्षा अधिनियम तब आया जब कैलिफ़ोर्निया के कई स्कूल जिलों ने ऐसी नीतियां पारित कीं जिनके अनुसार यदि कोई बच्चा अपनी लिंग पहचान बदलने का अनुरोध करता है तो माता-पिता को सूचित किया जाना जरूरी नहीं है। छात्रों पर यह निर्णय छोड़ने का तर्क शामिल है कि उन्हें अपनी लिंग पहचान कब और किसको प्रकट करनी है। इस कानून में कहा गया है कि ये निर्णय, “अत्यधिक व्यक्तिगत निर्णय हैं, जो स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ महत्वपूर्ण रिश्तों पर प्रभाव डाल रहे हैं, जिसे प्रत्येक एलजीबीटीक्यू+ व्यक्ति को अपने लिए लेने का अधिकार है। कानून की धारा 2 के खंड (एफ) में कहा गया है कि ऐसी नीतियां जिनमें छात्रों को उनकी सहमति के बिना बाहर ले जाने की आवश्यकता होती है, वे उनकी निजता और आत्मनिर्णय के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।
बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा
एलन मस्क ने अमेरिकी कमेंटेटर जॉर्डन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जेंडर बदलने की सर्जरी असल में बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा है। यह एक वायरस है। इलॉन ने पिछले साल कहा था कि वे ट्रांसजेंडर मेडिकल ट्रीटमेंट को अपराध घोषित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। लड़के से लड़की बनने की अर्जी देने के एक महीने के बाद ही मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी को अपना समर्थन दिया था। माना गया था कि इस समर्थन की वजह अमेरिका में ट्रांसजेंडर के अधिकारों को सीमित करने को सपोर्ट करना है।