मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में मानसून शुरू होने के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। हालांकि जिले में अब तक झमाझम होने वाली बारिश का दौर शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से निमाड़ की धरती सराबोर हो रही है और इसके चलते अब तक जल भराव या जल जमाव जैसी स्थिति भी नहीं बनी है। इसको लेकर फिलहाल तो यहां के निवासियों ने राहत के सांस ली है।
बता दें की बीते दिन जिले भर में करीब 10 एमएम बारिश हुई है, तो वहीं अब तक की बात करें तो जिले में 388 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही हो रही है, हल्की बारिश से जहां जन जीवन पर इसका कोई खास नकारात्मक असर नहीं पड़ा है, तो वही जिले के किसान इसको लेकर बड़े खुश नजर आ रहे हैं। इस तरह की बारिश खेतों के लिए अमृत वर्षा मानी जाती है, जिससे खेतों की मिट्टी को तो वर्षा जल सूखने का पूरी तरह से समय मिल पाता है, तो वही फसलों के लिए अनुकूल वातावरण का भी निर्माण होता है, और ऐसे में बोई गई फसलें जल्द ही लहलहाने लग जाती हैं। वहीं निमाड़ क्षेत्र के किसान फिलहाल सोयाबीन की फसल की बुवाई कर रहे हैं, और इस बारिश के चलते उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अच्छी पैदावार से किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
बीते साल की तुलना में अब तक 100 एमएम बारिश ज्यादा
इधर जिले में हो रही बारिश के आंकड़ों पर बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मानसून शुरू होने से लेकर खंडवा जिले में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे तक 388 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल जुलाई माह तक लगभग 270 एमएम बारिश हुई थी, जिससे करीब 100 एमएम बारिश अब तक अधिक हुई है, जो कि अच्छी बारिश का संकेत है। तो वहीं यह अगले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है। बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले में करीब 10 एमएम बारिश हुई है।