भोपाल। काफी समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे संविदा कर्मियों को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। CPI इंडेक्स के आधार पर सवा लाख संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। अब संविदा कर्मियों को पारिश्रमिक के आधार पर 3.87 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि मिलेगी। इससे संविदा कर्मचारियों के वेतन में विभिन्न पदों के अनुसार 700 से 3000 रुपए तक वृद्धि होगी। बढ़त का फैसला 1 अप्रैल 2024 की तारीख से लागू होगा। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
वहीं सरकार के इस फैसले पर मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का बयान सामने आया है। भारत सरकार ने पूरे देश के लिए सीपीआई इंडेक्स 5.39 तय किया है। वित्त विभाग को सीपीआई इंडेक्स 5.39 जारी करना था। साथ में प्रतिवर्ष जैसा नियमित कर्मचारियों का 3 प्रतिशत का इंक्रीमेंट लगता है। वो आदेश भी जारी करना था। मध्य प्रदेश के वित्त विभाग ने भारत सरकार के सीपीआई इंडेक्स से हटकर अपनी मनमर्जी से सीपीआई इंडेक्स जारी किया।