सावन मास, जिसे श्रावण भी कहा जाता है, हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना है. यह वर्षा ऋतु का महीना है, जब धरती हरी-भरी हो जाती है और चारों ओर प्रकृति का मनमोहक रूप देखने को मिलता है. सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस महीने में उनकी पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. सावन मास के प्रत्येक सोमवार को सावन सोमवार कहा जाता है।
इन दिनों भगवान शिव की पूजा करना और व्रत रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. सावन मास की पहली पूर्णिमा को भगवान शिव को जल से स्नान कराने का विशेष महत्व है. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है. अब ऐसे में सावन शुरू होने से पहले कुछ ऐसे काम जिसे करने से व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं क्या हैं वो काम.
करें घर की सफाई
सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा और आध्यात्मिकता का समय होता है. इस महीने में घर की सफाई करना न केवल आपके घर को स्वच्छ और शुद्ध बनाता है, बल्कि यह आपके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव ला सकता है. सबसे पहले, घर से सभी अनावश्यक सामान हटा दें. टूटे-फूटे सामान, पुराने कपड़े, और बेकार की चीजों को कूड़ेदान में डाल दें या दान कर दें।
मंदिर को करें साफ
सावन मास भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है. इस महीने में पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है. मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने से पहले मंदिर को साफ करना महत्वपूर्ण माना जाता है.
हटाएं खंडित मूर्ति
सावन आरंभ होने से पहले भगवान की खंडित मूर्ति हटाएं. इसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. साथ ही घर में शुभता और सकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता है. इसलिए खंडित मूर्ति जरूर हटाएं.
हटाएं प्याज और लहसुन
सावन माह शुरू होने से पहले रसोई घर से प्याज और लहसुन हटा दें. इससे तामसिक आहार माना जाता है. वहीं सावन का महीना पवित्रता और शुभता का प्रतीक है. इसलिए इस माह में तामसिक चीजें खाने से बचना चाहिए. इससे व्यक्ति को शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं और भगवान शिव भी नाराज हो सकते हैं.