बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में दरभंगा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर की गई है। वारदात चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक जीतन सहनी ने बाइक गिरवी रखकर आरोपियों को कुछ पैसे उधार दिए थे। इन्हीं पैसों पर लगाए गए ब्याज को लेकर जीतन सहनी और आरोपियों के बीच झड़प हुई थी। उन लोगों ने देख लेने की धमकी दी थी।पकड़े गए चार संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। मंगलवार (16 जुलाई) देर शाम इसे लेकर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई है।
पुलिस का कहना है कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिला है उसमें दिख रहा है कि रात के करीब 10.30 से 11:00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर घुसे थे। कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद ये लोग बाहर निकल गए। इन लोगों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया और इनसे पूछताछ की जा रही है।मोबाइल डिटेल्स, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक जीतन सहनी के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर में जाने का कारण आदि बिंदुओं पर पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की गई है। इसके साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी ली गई। अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें से दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था।
पूरी तैयारी के साथ आए थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी जीतन सहनी की हत्या की तैयारी के साथ उनके घर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों के पास लंबे फल वाले चाकू थे और चारों ने ही मिलकर एक साथ जीतन सहनी के ऊपर हमला किया। जिस आरोपी की बाइक थी, उसी ने चाकू से जीतन सहनी के पेट में वार किया और नीचे से ऊपर की ओर खींचते हुए पेट को फाड़ दिया। इसके चलते जीतन सहनी की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गईं। पुलिस के मुताबिक आरोपी जीतन सहनी की मौत के बाद भी उनके ऊपर हमले करते रहे।
आधे घंटे में वारदात कर निकल गए बदमाश
पुलिस के मुताबिक आरोपी जीतन सहनी के घर में करीब साढ़े 10 बजे घुसे और आधे घंटे में वारदात को अंजाम देकर निकल गए थे। जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों के उनके घर में आने और जाने का फुटेज रिकार्ड हुआ है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी की है। वहीं आरोपियों की पहचान होने के बाद इनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दबिश देकर मंगलवार को ही इन्हें हिरासत में ले लिया गया। फिर जरूरी पूछताछ के बाद देर रात इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
क्षतविक्षत हालत में मिला था शव
बता दें कि दरभंगा में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (70) की मंगलवार (16 जुलाई) सुबह उनके घर में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था। शरीर पर धारदार हथियार से कई वार कर मारा गया है। वहीं मौके पर घर का समान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य भर में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने बड़े ही दर्दनाक तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने चाकू से गोदकर जीतन सहनी की हत्या की है। चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया है और उनकी अंतड़ियां तक बाहर आ गई है। चाकू से घाव के निशान उनके हाथ और पैरों के अलावा चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि यह घटना सोमवार देर रात की हो सकती है।
कौन हैं मुकेश सहनी?
मुकेश राजनीतिक पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं। बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई चुनाव जनसभाएं की थी। महागठबंधन में उनकी पार्टी घटक दल में शामिल हैं।