श्योपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार देर शाम हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे, जहां सीएम मंत्री रामनिवास रावत के यहां चल रही भागवत कथा में शामिल हुए। कुछ देर तक उन्होंने भागवत कथा श्रवण की, इस दौरान मंत्री रामनिवास रावत की मांग पर 15 पहुंच मार्ग सड़कें और 2 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूर करने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर जहां जहां भगवान राम और कृष्ण ने चरण पड़े वहां तीर्थ बनाए जाएंगे। इस दौरान मंत्री रामनिवास रावत सहित भाजपा के दूसरे नेताओं से मुलाकात करने के बाद कार द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम 5:25 बजे ही विजयपुर पहुंचने वाले थे। लेकिन, ग्वालियर के कार्यक्रम से लेट निकलने की वजह से वह 7 बजे के करीब विजयपुर पहुंच सके। हेलीपेड से कथा स्थल तक पहुंचने में करीब 10 से 15 मिनिट का समय लग गया, फिर उन्होंने करीब 15 से 20 मिनट तक कथा श्रवण की और मंत्री रामनिवास रावत सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से चर्चा कर अमरवाड़ा में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमरवाड़ा में हमें प्रचंड जीत मिली है। मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीटें हमने जीती हैं, उन्होंने श्योपुर जिले के गौरस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद गायों के लिए वहां गौशाला और अन्य व्यवस्था किए जाने, गौ पालको के दुग्ध उत्पादन के लिए भी डेयरी उद्योग आदि कार्य कराने के लिए कहा। उन्होंने विजयपुर क्षेत्र में सिंचाई के लिए लोढ़ी बांध और डोकारका में बांध बनवाने की घोषणा मंत्री रामनिवास रावत की मांग पर की है। फिर वह करीब पौने 8 बजे कार द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। अंधेरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर के सफर को टालकर सीएम बाय रोड कार द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं, उनके आगे पीछे गाड़ियों का काफिला और सुरक्षा में तैनात जवान भी ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं।
अब वन मंत्री की कुर्सी का क्या होगा? विजयपुर में रामनिवास रावत की हार व कांग्रेस की जीत के मायने
मध्य प्रदेश के विजयपुर उपचुनाव के नतीजे स्थानीय उम्मीदवार के साथ-साथ राज्य की व्यापक राजनीतिक कहानी के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है. वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास…