लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ से आबूधाबी जा रही फ्लाइट में बम की होने की सूचना मिलते से हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं अब सुरक्षा एजेंसियां विमान में छानबीन कर जांच में जुटी गई है.
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो के फ्लाइट संख्या 6E 1415 में बम होने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि यह विमान मंगलवार शाम को सिक्योरिटी जांच के बाद तैयार था. यात्री भी सीट पर बैठ चुके थे. इस बीच एक यात्री ने शौचालय का इस्तेमाल किया. जहां उसने देखा कि बम लिखा हुआ है. इसके बाद उसने तुरंत बाहर आकर इसकी सूचना केबिन क्रू को दी.
इसके बाद केबिन क्रू ने इसकी सूचना पायलट को दी और पायलट ने आनन-फानन में एटीसी से संपर्क किया. इसके बाद यात्रियों को उताकर विमान को आइसोलेशन एरिया में लाया गया. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.