विदिशा। मध्य प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद खनन में माफियाओं में हड़कंप मच गया है।दरअसल, कुरवाई-मल्हारगढ़ रोड पर आए रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टरों बेधड़क दौड़ रहे थे। आज रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची, जिसे देखकर ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर जब्त किया है।इस संबंध में कुरवाई तहसीलदार संदीप शर्मा का कहना है कि हमें क्षेत्र में लगातार शिकायतें में मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रेत खनन कर परिवहन कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को डंपर किया गया है और इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
MP भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 6 गंभीर घायल, CM मोहन ने घटना पर जताया दुख
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार तड़के 3 हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।…