जबलपुर। महाराष्ट्र के पुणे के बहुचर्चित हिट एंड रन केस में मृत हुई जबलपुर की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आज छात्र सड़कों पर उतरकर आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च निकालकर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अश्विनी कोष्टा के लिए इंसाफ मांगा। सैकड़ो इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने कैंडल जुलूस निकालकर आरोपी नाबालिग रईसजादे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या था मामला
पुणे में 18 मई की रात सड़क हादसे में 17 साल के नाबालिग ने तीन करोड़ की पोर्शे कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी। कार 200 की गति में थी। नाबालिग दुर्घटना के वक्त नशे में था। टक्कर में जबलपुर की अश्वनी कोष्टा और उमरिया के अनीस अवधिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट ने उसे बालिग नहीं मानते हुए जमानत दे दी। उसे जज ने दुर्घटना पर निबंध लिखवाया था।
बता दें कि घटना वाली रात मृतक दोनों युवक-युवती अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकले थे और बाइक पर लौट रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत नाबालिग रईसजादे लड़के ने अपनी पोर्शे हाई-एंड कार से उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।