डकैती की दो घटनाओं से थर्राया MP: खरगोन में हथियारों से लैस बदमाशों ने की लाखों की लूट, अलीराजपुर में ज्वेलरी शॉप से लूटे चांदी के जेवर

मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच प्रदेश के 2 जिलों में डकैती की 2 बड़ी घटनाएं हुई हैं जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। खरगोन में हथियारों से लैस 6 से ज्यादा बदमाशों ने देर रात घर घुसकर मां और बेटी के ऊपर हथियार रखकर लाखों रुपए की लूट कर ली। दूसरी तरफ अलीराजपुर में 8 लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप धावा बोल दिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के गले में वार कर दिया और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर की दामखेड़ा कालोनी में बीती रात को एक मकान में करीब 9 लाख रुपये की डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशो ने मां और बेटी के ऊपर हथियार रखा और घर में 9 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गये। डकैती के दौरान घर में केवल मां और बेटी ही मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक करीब ढाई बजे से तीन बजे के बीच पिस्टल सहित हथियार और पत्थर लेकर पहुंचे बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना को अंजाम दिया। विधवा महिला ललिता बाई जायसवाल और बेटी शिवानी पर बन्दूक की नोक रखकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गये हैं।

ललिता बाई ने बताया की दो सोने के हार और चार कान के झुमके सहित सोने-चांदी के जेवर और आलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद लेकर बदमाश फरार हो गये। करीब 9 लाख रुपये से अधिक के सोने और चांदी के जेवर बदमाश ले गये हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मेनगांव टीआई बलराम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। ललिता जायसवाल और उनकी बेटी शिवानी ने बताया कि हथियार के दम पर करीब आठ लोगों ने डकैती की है। इधर मेनगांव टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया कि सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फरियादी से चर्चा की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों कोपकड़ेंगे। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।आ

ज्वेलरी शॉप में महिला पर जानलेवा हमला, लाखों की ज्वेलरी लूट ले गए बदमाश 

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां करीब 8 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकान संचालक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। तीन बाइक पर हथियार से लैस 8 बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के गले परधारदार हथियार से वार कर दिया और 5 से 8 किलो चांदी के जेवरात को लूटकर फरार हो गए। घटना जोबट के शिव मार्ग की है।

घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जोबट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित के परिजन सत्येंद्र सोनी ने बताया कि घटना कुछ घंटे पहले घटित हुई है। उनकी भाभी हर दिन की तरह शॉप पर बैठी हुई थी। इसी दौरान 3 लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे। साथ ही 2 बदमाशों के हाथ में फाले, 2 के हाथ में पत्थर और एक शख्स नीचे कट्टा लेकर खड़ा हुआ था। आरोपी फौरन आए और जानलेवा हमला कर दिया। 

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने वार किया लेकिन उन्होंने  सिर नीचे झुका दिया। इसके बाद उन्होंने अन्य हथियार से मारा जिसके बाद उनके गले में चोट लगी है। उनके गले से चेन भी लूटकर बदमाश फरार हुए हैं। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उन्हें बहुत असुरक्षित महसूस हो रहा है।  

  • सम्बंधित खबरे

    मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी

    भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…

    ‘भाई जलेबी की फैक्ट्री बना रहा था, हरियाणा की जनता ने नुक्ती बांट दी…’, कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मीठे’ से किया राहुल पर तीखा प्रहार

    इंदौर। हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्ज़ा कर ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल कर ली। इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की अनोखे अंदाज में चुटकी ली है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!