ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर में सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस पहुंचे। जहां उन्होंने सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान पूर्व सीएम ने सिंधिया के साथ लगभग 20 मिनट तक चर्चा की।
लंबे अरसे बाद जय विलास पहुंचे दिग्विजय
दिग्विजय सिंह 2020 में सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने के बाद पहली बार जय विलास पैलेस पहुंचे। हालांकि यह दौरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक था। दिग्विजय सिंह से मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं ग्वालियर आया हूं, स्वर्गीय राजमाता के देहांत पर श्रद्धांजलि देने और ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवारजनों से मिलने के लिए।
15 मई को राजमाता का हुआ था निधन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया ने बीते 15 मई को दिल्ली AIIMS में अंतिम सांस ली थी। पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। उनकी उम्र 70 साल थी।