इंदौर – लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण के तहत इंदौर संसदीय क्षेत्र में आज दिनांक 13 मई 2024 को अधिकारियों और राजनेताओ द्वारा सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। और आम नागरिकों को संदेश दिया गया कि इंदौर पुलिस प्रशासन और शासन ने चाक चौबंद व्यवस्था के साथ पूरी मुस्तैदी से उनकी सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं निर्विघ्नं चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए अपनी ड्यूटी कर रही है।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज सुबह खंडवा रोड स्थित क्विंस कॉलेज में बने मतदान केन्द्र में जाकर सपरिवार मतदान किया।
पुलिस कमिश्नर इंदौर ने मतदान कर सभी को दिया, निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सपरिवार मतदान किया
आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा भी कलेक्टर आशीष सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुँचे और मतदान किया।
कलेक्टर आशीष सिंह ने पत्नी श्रीमती कथा सिंह के साथ आज नेहरू स्टेडियम के सामने स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 270 में जाकर मतदान किया।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया परिवार सहित मतदान