लखनऊ. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का चरित्र राम और राष्ट्र विरोधी है.
रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम जी के दर्शन वो रोज करते हैं. उन्होंने अयोध्या में दर्शन के लिए जाने के बारे कहा कि राम मंदिर का नक्शा और वास्तु ठीक नहीं है. मंदिर ऐसे नहीं बनता और वो मंदिर बेकार है. रामगोपाल यादव ने कहा कि पुराने मंदिर देख लीजिए, कैसे बने हैं. दक्षिण से लेकर उत्तर तक. नक्शा ठीक से नहीं बना है. मंदिर को वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया.
वहीं रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया. सीएम ने कहा, “समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती. ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी है. ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखि तिन तैसी’. यह रामभक्तों पर गोली चलाने, श्रीराम के अस्तित्व को नकारने और मर्यादा प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले लोग हैं.