छत्तीसगढ़-एमपी से लेकर बिहार और बंगाल के मुर्शिदाबाद तक पर लंबी-लंबी कतारें,पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट

Uncategorized देश

लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। तीसरे चरण में गुजरात (25 सीट) और गोवा (2 सीट) समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) की सभी सीटों पर मतदान होगा. मतदान वाली अन्य सीटों में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटें पर मतदान हो रहा है।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद में रानीप के निशान स्कूल पहुंचकर मतदान किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंचकर मतदान डाला। वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत गृह मंत्री अमित शाह ने किया।

PM मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा रंग की हाफ जैकेट पहनकर वोट डालने पहुंचे हैं। उन्होंने रास्ते में रुककर लोगों की ओर हाथ हिलाया और अपने एक स्केच पर साइन भी किया। इसके बाद मोदी ने एक युवती के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई।

तीसरे चरण में गृह मंत्री अमित शाह , स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं एमपी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह , कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार की कीसमत भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

BJP कैंडिडेट उमेश जाधव ने किया मतदान

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने कलबुर्गी में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया। कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है।

एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने डाला वोट

एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराओ से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने यहां से आलोक शर्मा और कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है।

अजित पवार ने डाला वोट

एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं>

तीसरे चरण में मोदी के 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा

1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)

तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम भी मैदान में

1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- विदिशा, BJP
2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस
3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP
4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- हावेरी, BJP
5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *