इंदौर। गुरुवार को बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे थे। रैली के बाद प्रत्याशी शंकर लालवानी ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाहर जाकर मीडिया से चर्चा ही कर रहे थे कि सीएम के सुरक्षा गार्ड ने भीड़ हटाने के लिए धक्का दे दिया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गिरने से बाल-बाल बचे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गाड़ी में बैठने जा ही रहे थे कि सीएम की गाड़ी पहले से ही नेताओं से भरी हुई थी। इसके बाद वे अपनी खुद की गाड़ी बुलाकर दूसरे कार्यक्रम के लिए सीएम के पीछे रवाना हुए।
कांग्रेस ने बताया गुटबाजी का नतीजा
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने चुटकी लेते हुए एक्स पर लिखा ‘भला ऐसा सलूक कौन करता हैं, मुख्यमंत्री जी। इंदौर में मंत्री जी को सीएम के गार्ड धक्का मारते हुए निकले। सीएम ये देखकर मुस्कुराते हुए कार में बैठकर रवाना हो गयें। मंत्री जी अपनी कार तलाश कर रवाना हुए। भाजपा में गुटबाजी का नतीजा। इंदौर में ऐसा सलूक स्वीकार नहीं हैं।’