MP का रण: लोकसभा के दूसरे चरण का थमा प्रचार, इन 6 सीटों पर चुनावी मैदान में 80 प्रत्याशी, ये उम्मीदवार होंगे आमने-सामने

Uncategorized देश भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल।मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेस में प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। आइए जानते हैं किस सीट पर कौन प्रत्याशी आमने-सामने होंगे….

एमपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेस में दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद में वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सतना लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार है। जबकि सबसे कम 7 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं दमोह में 14, खजुराहो में 14, रीवा में 14 और होशंगाबाद में 12 प्रत्याशी आमने-सामने होंगे।

प्रदेश में वर्तमान में इन 6 सीटों में 5 पर भारतीय जनता पार्टी, वहीं छिंदवाड़ा में कांग्रेस का कब्जा है। शुक्रवार 19 अप्रैल को इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
खुजारोह लोकसभा सीट
  • बीजेपी- विष्णुदत्त शर्मा
  • ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक – राजा भैय्या प्रजापति
टीकमगढ़ लोकसभा सीट
  • बीजेपी- वीरेंद्र खटीक
  • कांग्रेस – पंकज अहिरवार
सतना लोकसभा सीट
  • बीजेपी- गणेण सिंह
  • कांग्रेस – सिद्धार्थ कुशवाह
दमोह लोकसभा सीट
  • बीजेपी – राहुल लोधी
  • कांग्रेस – तरवर सिंह लोधी
होशंगाबाद लोकसभा सीट
  • बीजेपी – दर्शन सिंह
  • कांग्रेस – संजय शर्मा
रीवा लोकसभा सीट
  • बीजेपी – जनार्दन मिश्रा
  • कांग्रेस – नीलम मिश्रा

आपको बता दें कि एमपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए है। 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई। 8 अप्रैल तक नाम वापसी की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी। इन 6 सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *