भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को लेकर पॉलिटिक्स जारी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी रोकने के लिए सिंधिया को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली नहीं मिल पाने के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं। साथ ही गौशालाओं का निर्माण नहीं होने के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं।दरअसल अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक स्टेटमेंट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा था, यदि 2020 में सरकार नहीं गिराता तो लाडली बहनों का पैसा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जेब में चला जाता। इसलिए 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराकर पैसा बनाने वाली मशीन के तार काट दिए। इस को लेकर कांग्रेस नेता ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिंधिया को घेरा है।
बता दें कि प्रदेश में किसान बड़ी संख्या में हैं जिन्हें साधने के लिए कभी उनके लिए अलग-अलग वादे किए जाते हैं तो कभी पॉलिटिक्स की जाती है। हाल ही में खराब मौसम की वजह से भी किसानों को काफी फसल बर्बाद हुई थी जिसके बाद इस पर जमकर राजनीति की गई थी और उन्हें मुआवजा न देने का आरोप लगाया गया था। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बेमौसम बारिश से किसानों की फसल नष्ट होने पर सरकार को घेरा था और कहा था कि न मुआवजे का आश्वासन दिया गया और न ही नुकसान का सर्वे हुआ।