भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लोकसभा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार सुबह यहां पहुंचेंगे।केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा और बुधवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। शाह का हेलीकॉप्टर अलप्पुझा रिक्रिएशन ग्राउंड पर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर उतरेगा।
पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वहां से वह सड़क मार्ग से राजग उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए पुन्नप्रा कार्मेल मैदान पहुंचेंगे। शाह का पूर्वाह्न नौ बजे एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है जिसमें राष्ट्रीय और राज्य के नेता उपस्थित होंगे। पार्टी नेताओं ने पुष्टि की है कि यह केरल का एकमात्र चुनावी कार्यक्रम है जिसमेंअमित शाह हिस्सा लेंगे।