रात 8 से 9 बजे तक हनुमान जी की पूजा का दूसरा शुभ मुहूर्त, मंदिरों में सुबह से भीड़

धर्म-कर्म-आस्था

आज हनुमान जन्मोत्सव का पर्व है। आज के दिन हनुमंत उपासना और साधना करने से बजरंगबली की विशेष कृपा मिलती है। ऐसी मान्यता है कि प्रतिदिन रामभक्त हनुमान की पूजा, उपासना और चालीसा का पाठ करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

कोर्ट-कचहरी या अन्य कष्टों से मुक्ति के लिए

शास्त्रों में हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार के दिन चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है। बजरंगबली को चोला चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैया से छुटकारा मिलता है। हनुमानजी को विधि-विधान से चोला चढ़ाने से जीवन में भूत-पिशाच, शनि व ग्रहबाधा, रोग-शोक, कोर्ट-कचहरी के विवाद, दुर्घटना या कर्ज, चिंता आदि परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें ये 3 कार्य

राम नाम चढ़ाएं
हनुमान जी की पूजा के दौरान हमेशा राम नाम चढ़ाना चाहिए। आप भी इस दिन पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से ‘राम’ नाम लिखें। बाद में उसे हनुमान जी को चढ़ा दें।

आटे का दीपक
हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा के दौरान बजरंगबली के सामने आटे का दीपक जलाएं। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

पान का बीड़ा
हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर में पूजा-पाठ के बाद बजरंगबली को पान का बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव पर इन चीजों की करें खरीदारी

वानर की प्रतिमा
हनुमान जन्मोत्सव पर आप अपने घर के लिए वानर की प्रतिमा भी ला सकते हैं। इस बात से सभी परिचित हैं कि, वानर सेना ने भगवान राम को लंका विजय करने में मदद की थी। ऐसे में वानर की प्रतिमा लाना कल्याणकारी प्रभाव हो सकता है।

तांबे का छोटा सा फरसा
इस दौरान आप तांबे को छोटा फरसा भी घर ला सकते हैं। कहीं कहीं फरसे की पूजा भी की जाती है। इसकी आकृति त्रिशूल जैसी होती है। फरसा को घर लाने से वास्तु दोष दूर होता है।

हनुमान जी का प्रिय अस्त्र गदा
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ दिन पर आप गदा खरीद सकते हैं। सभी जानते हैं कि, हनुमान जी को गदा प्रिय है ऐसे में आप मंदिर में इसे लाकर रख सकते हैं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपके ऊपर कृपा कर सकते हैं।

बजरंगबली की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

महिलाएं हनुमान जी की पूजा के दौरान उनकी मूर्ति का स्पर्श न करें। आप दूर रहकर ही बजरंगबली को प्रणाम कर सकती हैं।
महिलाएं इस दौरान भूलकर भी भगवान हनुमान को पंचामृत का स्नान न करवाएं।
महिलाओं को हनुमान जी को चोला और सिंदूर अर्पित नहीं करना चाहिए। आप दूर से ही फूल माला पुरुष के हाथों से अर्पित करा सकती हैं।
इस दौरान आप बजरंगबली के लिए प्रसाद बना सकती हैं। हालांकि, उसका भोग पुरुष के हाथों से ही लगवाएं।
महिलाएं बजरंग बाण का पाठ न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। आप दूर से ही हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर सकती है।

पूजा में इन मंत्रों का करें जाप

भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र
हं हनुमंते नम:।

स्वास्थ्य के लिए मंत्र
नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

संकट दूर करने का मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

कर्ज मुक्ति के मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *