19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावो से पहले देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की रेट्स को अपडेट कर दिया है। आपको बता दे आज के रेट के अकॉर्डिंग पेट्रोल डीजल की कीमतों में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। आईए जानते हैं आज के पेट्रोल डीजल की कीमतें क्या है?
कैसे निर्धारित की जाती है घरेलू बाजारों में पेट्रोल डीजल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार के कच्चे तेल की कीमत पर बेस्ड होती है घरेलू बाजारों की में पेट्रोल-डीजल की कीमत। पिछले महीने लोकसभा चुनावों से पहले देश भर के अलग-अलग राज्यों में सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की थी। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि चुनावों से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें और भी कम हो सकती हैं। आईए जानते हैं क्या है आज की पेट्रोल डीजल की कीमत?
अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 92.15 प्रति लीटर है। वही दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और दिल्ली में डीजल 87.6 ₹2 प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई के पेट्रोल की कीमत 100.75 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 प्रति लीटर है।
वहीं कोलकाता की बात करें तो इस शहर में पेट्रोल 103.94 प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है और डीजल की कीमत है 90.76 रुपए प्रति लीटर। लखनऊ में पेट्रोल के दाम है 94.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम है 87.76 प्रति लीटर।
चंडीगढ़ और हैदराबाद में पेट्रोल की कीमतें हैं क्रमशः 94.24 प्रति लीटर और 107.41 प्रति लीटर। इन शहरों में डीजल की कीमतें हैं क्रमशः 82.40 रुपए प्रति लीटर और 95.65 रुपए प्रति लीटर।
हर दिन अपडेट किए जाते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
हालांकि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय कीमत होती है लेकिन अलग-अलग राज्यों के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग पेट्रोल और डीजल की कीमत देखी जा सकती है। आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है।