अगर आप अपने बचत के पैसों को किसी अच्छा जगह पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप महज 4 हजार रुपये निवेश करके 2.6 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवानी है। गौर करने वाली बात है कि म्यूचुअल फंड में पैसों का किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आता है। हालांकि, यहां से आपको किसी दूसरी स्कीम की तुलना में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। अगर आप अपने बचत के पैसों पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। ऐसे में आप यहां निवेश कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए समझते हैं निवेश के उस गणित के बारे में जिसकी मदद से आप 4 हजार रुपये निवेश करके 2.6 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकते हैं।
आइए जानते हैं –
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में अपनी एसआईपी बनवानी है। एसआईपी बनवाने के बाद आपको उसमें हर महीने 4 हजार रुपये का निवेश करना है। 4 हजार रुपये महीने का यह निवेश आपको पूरे 40 सालों तक करना है। इस दौरान आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न भी मिलता रहे। ऐसी स्थिति में आप मैच्योरिटी के समय आसानी से 2.6 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकेंगे। इन पैसों से आप अपने भविष्य की जिंदगी को आर्थिक रूप से सशक्त होकर जी सकेंगे।