मोहन यादव जन नेता नहीं पर्ची वाले मुख्यमंत्री, जबलपुर में सीएम पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना

Uncategorized जबलपुर राजनीति

जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की राहुल गांधी पर टिप्पणी पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. जबलपुर में जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव नेता है ही नहीं बल्कि उन्हें तो चिट्ठी के जरिए मुख्यमंत्री बनाया गया है. जीतू पटवारी ने अपने भाषण में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादे करके सरकार में आई थी और एक भी वादा पूरा नहीं किया.

मोहन यादव पर्ची से बने मुख्यमंत्री : जीतू
जबलपुर में एक आम सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव पर आरोप लगाया है कि वे जन नेता नहीं है बल्कि पर्ची से बने मुख्यमंत्री हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी के महुआ बीनना वाली महिलाओं से मिलने के मामले पर मोहन यादव की टिप्पणी आपत्तिजनक है. वही जीतू पटवारी ने कहा, ‘ बीते दिनों मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में एक आम आदमी से कहा था कि जब ना हमारा सांसद है और ना विधायक तो हम आपका काम कैसे करवाएं? ये किसी जन नेता के बोल नहीं हो सकते. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव शिवराज सिंह के नाम पर लड़ा और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बना दिया.’
2014 के भाजपा के वादों की याद दिलाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘ जनता 2014 के भाषणों को भूल गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि वह दो करोड़ लोगों को रोजगार देगी. जनता इस भरोसे में आ गई थी और बेरोजगारों को मोदी से आशा जाग गई थी जो लोगों ने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सरकार को चुना था. उस समय एक नारा और दिया गया था, महंगाई पर वार अबकी बार मोदी सरकार’

भारत में पाकिस्तान से ज्यादा महंगाई : जीतू
जीतू पटवारी ने अपने भाषण में महंगाई को लेकर कहा, ‘ बाबा रामदेव ने कहा था कि एक बार सरकार आ जाने दो पेट्रोल 30 रु लीटर हो जाएगा. इन सभी झूठे वादों के खिलाफ बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जिस पेट्रोल को 30 रु करने की बात कही गई थी, वह 110 रुपए में बिक रहा है. वहीं जिस महंगाई को खत्म करने की बात कही गई थी तो खाने का तेल जो कभी 40-50 रुपए किलो था वह 140 का बिक रहा है. स्विस बैंक से पैसा लाकर हर किसी को 15 लाख देने की बात कही गई थी, जनता इन्हीं सब झूठे वादों में फंस गई और मोदी को सरकार में बैठा दिया. जीतू पटवारी का कहना है कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा महंगाई है’

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने जबलपुर में लोकसभा के प्रत्याशी दिनेश यादव के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस सभा का आयोजन जबलपुर के आगा चौक में अन्ना बस्ती के पास हुआ. इस दौरान में स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *