भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक दलों के अलावा भारत निर्वाचन आयोग की भी तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। मध्यप्रदेश में दो चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।बता दें कि मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सीट शामिल है। बैतूल सहित नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में अब बैतूल को मिलाकर नौ लोकसभा सीटें हो गई है। बैतूल में केवल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र जमा करने का अवसर मिलेगा।
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…