चैत्र नवरात्रि कल से, जानें कलश स्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है. इन दिनों भक्त मां भगवती की भक्ति में लीन रहते हैं. इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल चलेंगे.

चैत्र नवरात्रि 2024 पहले दिन का मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04.27 – सुबह 05.13
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06.20 – शाम 06.43
अमृत काल मुहूर्त – रात 10.38 – प्रात: 12.04, 10 अप्रैल
निशिता मुहूर्त – रात 11.47 – प्रात: 12.33, 10 अप्रैल

चैत्र नवरात्रि 2024 आरती

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी।
तुमको निशदिन ध्यावत,हरि ब्रह्मा शिवरी॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
मांग सिंदूर विराजत,टीको मृगमद को।
उज्ज्वल से दोउ नैना,चंद्रवदन नीको॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कनक समान कलेवर,रक्ताम्बर राजै।
रक्तपुष्प गल माला,कंठन पर साजै॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
केहरि वाहन राजत,खड्ग खप्पर धारी।
सुर-नर-मुनिजन सेवत,तिनके दुखहारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कानन कुण्डल शोभित,नासाग्रे मोती।
कोटिक चंद्र दिवाकर,सम राजत ज्योती॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
शुंभ-निशुंभ बिदारे,महिषासुर घाती।
धूम्र विलोचन नैना,निशदिन मदमाती॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
चण्ड-मुण्ड संहारे,शोणित बीज हरे।
मधु-कैटभ दोउ मारे,सुर भयहीन करे॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
ब्रह्माणी, रूद्राणी,तुम कमला रानी।
आगम निगम बखानी,तुम शिव पटरानी॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
चौंसठ योगिनी मंगल गावत,नृत्य करत भैरों।
बाजत ताल मृदंगा,अरू बाजत डमरू॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
तुम ही जग की माता,तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता।सुख संपति करता॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
भुजा चार अति शोभित,वर मुद्रा धारी।
खड्ग खप्पर धारी।मनवांछित फल पावत,सेवत नर नारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कंचन थाल विराजत,अगर कपूर बाती।
श्रीमालकेतु में राजत,कोटि रतन ज्योती॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
श्री अंबेजी की आरति,जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी,सुख-संपति पावे॥
ॐ जय अम्बे गौरी…॥
जय अम्बे गौरी,मैया जय श्यामा गौरी।

चैत्र नवरात्रि 2024 मंत्र जाप

‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’

नवरात्रि में मां के इस मंत्र का जाप सुबह शाम पूजा के दौरान जरूर करें.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना कैसा करें
घटस्थापना या कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करें.
कलश स्थापना जहां स्थापित करना है वहां अच्छे से सफाई कर गंगाजल छिड़करें.
उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में कलश की स्थापना करें.
पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं, मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें.
कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी गांठ, दूर्वा, सुपारी डालें
कलश में 5 आम के पत्ते रखकर उसे ढक दें. ऊपर से नारियल रखें.
इसके बाद एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें साफ मिट्टी रखें. अब इसमें कुछ जौ के दाने बो दें और उनपर पानी का छिड़काव करें, इसे चौकी पर स्थापित कर दें. दीप जलाकर गणपति, माता जी, नवग्रहों का आव्हान करें. फिर विधिवत देवी का पूजन करें.
आरती और मंत्र जाप करें.

चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त – सुबह 06 :02 – 10:16 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त – 11: 57 – दोपहर 12 :48 तक

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!