उत्तर भारत के कई राज्यों और दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में पहले से ही झुलसाने वाली गर्मी ने दस्तक दे रखा है। आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार केरल पुडुचेरी और तमिलनाडु में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं आईएमडी के मुताबिक ओडिशा पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ओला पड़ने की संभावना है।आज से अप्रैल महीना का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक भयानक गर्मी पड़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यह महीना और भी अधिक गर्म रहने वाला है। आईएमडी के मुताबिक तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की संभावना है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सुबह और शाम के मौसम का मिजाज बदलता दिखता है जहां सुबह के वक्त मौसम में हल्का ठंडापन रहता है तो दिन चढ़ते ही झुलसाती धूप लोगों को परेशान करती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ओला पड़ने की संभावना है।
जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस वजह से आकाश में आंशिक बादल छा सकते हैं। फिलहाल इसका मौसम और तापमान पर खास असर नहीं होगा, लेकिन सप्ताह के अंत में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।