लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस बीच मीडिया पर खबर आ रही है कि अब यूपी की अमेठी सीट पर भी कांग्रेस राहुल गांधी को टिकट दे सकती है. यहां राहुल गांधी भाजपा की स्मृति ईरानी को टक्कर देंगे.
मीडिया पर चल रही खबर के अनुसार राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी सीट से अपना नामांकन भरेंगे. तब तक दूसरे चरण में वायनाड में मतदान हो चुका होगा. बताया जा रहा है कि कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को यह संदेश नहीं देना चाहते कि वायनाड के विकल्प के रूप में अमेठी सीट भी है.
पार्टी का मानना है कि अब भी गांधी परिवार को रायबरेली और अमेठी परंपरागत सीटों पर अधिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है. शायद इसी वजह से अब तक पार्टी ने दोनों ही सीटों पर अपने पत्ते खोलने से परहेज किया है. बता दें कि अमेठी सीट पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. आगामी 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.