होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इंदौर के सूर्या होटल में 2 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया से आए युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके बाद एफएसएल टीम व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले. संभवतः साइलेंट अटैक से मौत हो सकती है. पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए होटल मालिकों पर केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जब भी कोई विदेशी होटल में रहने आता है और वह लंबे समय तक रहता है तो उसकी सूचना आवश्यकता तौर पर पुलिस को दी जानी चाहिए. होटल मालिक पर कार्रवाई की गई है.
विदेशी नागरिक की मौत की जांच जारी
इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. विदेशी युवक की मौत संभवतः हार्ट अटैक के कारण हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकता है. बता दें कि विदेशी नागरिक रंगपंचमी से एक दिन पहले इंदौर आया था. वह सूर्या होटल में रुका था. मंगलवार को जब कमरे का गेट नहीं खुला तो दूसरी चाबी से कमरे का गेट खोला गया.