इंदौर: कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अभी हाल में भाजपा की सदस्यता ली गई है। उनका बीजेपी में ज्वाइन करने से कोई बड़ी राहत खनिज विभाग की ओर से मिलती नहीं दिख रही है , क्योंकि अवैध खनन के मामले में 8 फरवरी 2024 को खनिज विभाग ने उन पर अवैध खनन करने के एवज में 140 करोड रुपए का अवैध उत्खनन का हिसाब बनाया था। उसी वक्त नोटिस जारी करने की तैयारी थी , लेकिन बाद में शुक्ला इसी नोटिस के दबाव में बीजेपी ज्वाइन कर लिए थे। इसके बाद उन्हें लग रहा था कि नोटिस की कार्रवाई रुक जाएगी. लेकिन जिला प्रशासन ने औपचारिक तौर पर अवैध खनन का उन पर केस दर्ज कर लिया है और यह नोटिस सोमवार 1 अप्रैल को अपर कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा जारी कर दिया गया है।
इस नोटिस के अनुसार भाजपा कार्यकर्त्ता संजय शुक्ला के साथ उनके भाई राजेंद्र शुक्ला व अन्य पर कुल 140 करोड़ 63 लाख 14,330 का हिसाब बनाया गया है।
खनिज विभाग द्वारा बनाए गए अवैध उत्खनन के पंचनामे और रिपोर्ट के बाद यह नोटिस संजय और राजेंद्र के अलावा ईडन गार्डन गृह निर्माण सहकारी संस्था तर्फे निलेश पिता बनवारी लाल पंसारी निवासी खजराना, मेहरबान सिंह पिता प्रेम सिंह राजपूत निवासी बारौली के नाम से बनाया गया है।