पूर्व CM शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से फौरी राहत, फिलहाल नहीं होना पड़ेगा MPMLA कोर्ट में पेश

जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में आज हाईकोर्ट से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस मामले में संबंधितों को संबंधित न्यायालय में ही आवेदन दाखिल करना होगा, इसी के साथ हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए कोर्ट को यह भी कह दिया कि लोकसभा चुनाव चल रहा है लिहाजा उसकी व्यस्तता को भी ध्यान में रखा जाए। कोर्ट के इस निर्णय के बाद ये माना जा रहा है कि कल तीनों नेताओं को व्यक्तिगत रूप से एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर न होकर उनके वकीलों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर विशेष कोर्ट में ही बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव के चलते तीनों नेता कोर्ट में हाजिर होने में असमर्थ है। दरअसल तीनों नेताओं की ओर से जबलपुर एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसमें कहा गया है की उनके ऊपर मानहानि का कोई मुकदमा नहीं बनता साथ ही तीनों द्वारा जबलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होने के आदेश पर भी राहत चाही गई है। आपको बता दे की जनवरी, 2024 में इस मामले में जबलपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा के परिवाद पर सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर तीनों को 22 मार्च 2024 को जबलपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे। उसी आदेश को तीनों नेताओं द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, तीनों भाजपा नेताओं द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि चुनावी व्यवस्था के चलते उनका एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होना मुश्किल हो रहा है लिहाज़ा इस मामले में उन्हें राहत दी जाए।

क्या है पूरा मामला 

साल 2023 में मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव के दौरान हुई बयान बाजी को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का परिवाद दायर किया था। दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान सुप्रीम के फैसले को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा बयान बाजी की जा रही थी, जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा लगातार यह बयान दिया जा रहा था कि, विवेक तंखा की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के चलते ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। 

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने रोटेशन प्रक्रिया का पालन न होने पर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया रद्द की गई थी, लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव कराने के निर्देश दिए थे जिस पर बीजेपी के नेताओं ने विवेक तन्खा सहित तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर लगातार बयान दिए थे कि ओबीसी आरक्षण को लेकर विवेक तन्खा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के चलते ही सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाई है। बीजेपी के इस बयान बाजी को लेकर विवेक तंखा की छवि धूमिल हो रही थी, इसी से आहत होकर विवेक तंखा ने तीनों नेताओं के खिलाफ जबलपुर की विशेष अदालत में मानहानि का परिवार दायर किया था, जिसकी पैरवी करने खुद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल 29 अप्रैल 2023 को जबलपुर की विशेष अदालत आए हुए थे। अधिवक्ता विवेक तंखा ने उन्हें लेकर की गई टिप्पणियों से संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया में किए गए कमेंट्स का ब्यौरा भी अदालत को दिया था, जिसके बाद जबलपुर की एमपी एमएलए विशेष अदालत ने बयान दर्ज करने के साथ ही धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं।

  • सम्बंधित खबरे

    मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी

    भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…

    होटल में पकड़ाया Sex Racket: 5 युवतियों के साथ 5 लड़कों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, होटल संचालक भी गिरफ्तार 

    जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर विजयनगर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!