जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की डीन गीता गुईन के पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने उनके खिलाफ संभागीय कमिश्नर से कार्रवाई की अनुशंसा की है। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने संभाग आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जांच में ये पाया गया है की डीन गीता गुईन ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना परमिशन के मेडिकल कॉलेज में भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जांच में पाया गया है कि डीन गीता गुईन ने भर्ती निकालने के लिए ना तो कलेक्टर से परमिशन ली और ना ही इलेक्शन कमीशन से, डीन गीता गुईन ने अपने लेवल पर ही सारी प्रक्रिया पुरी कर दी, जो आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत तमाम पदों के लिए 12 मार्च को 10 पदों के लिए भर्ती निकली थी। लेकिन डीन गीता गुईन ने आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद न केवल पुरानी विज्ञप्ति कैंसिल कर दी, बल्कि उसकी जगह पर नई संशोधित भर्ती विज्ञापन भी जारी कर दिया। नए विज्ञापन में डीन गीता गुईन ने 10 पदों की जगह 11 पद कर दिए। जिसके लिए ना तो उन्होंने कलेक्टर से परमिशन ली ना ही इलेक्शन कमिशन को इस बात की जानकारी दी।