लखनऊ. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को सीएए-2019 को लागू करने की घोषणा कर दी. केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को, अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय, इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसे लागू किया जाना ही बेहतर होता.बता दें कि सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी.