इंदौर: वर्ष 2007 की बैैैच के आईएएस अफसर दीपक सिंह को इंदौर का संभागायुक्त बनाया गया है। सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके है। इसके अलावा वे लंबे समय तक आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी रहे है।
वे इंदौर के माहौल को अच्छी तरह समझते है,इसलिए सरकार ने उन्हें इंदौर भेजा है। पुराने कार्यकाल में सिंह का इंदौर के राजनेतागणों से भी अच्छा तालमेल रहा है। आईडीए सीईअेा के बाद वह इंदौर में एडीएम बनाए गए थे।उसके बाद बुरहानपुर कलेक्टर बने तदोपरांत धार कलेक्टर बने। सागर कलेक्टर भी रहे उसके बाद उच्च शिक्षा आयुक्त का पद भी भोपाल में आपने संभाला है। पिछले कुछ वर्षो से ग्वालियर संभागायुक्त रहे।
इंदौर के संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम पिछले दिनों हरदा पटाखा फैक्ट्री मामले में उछला था। उन्होंने पटाखा फैक्ट्री मालिक को स्टे दे दिया था। तब से ही उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे।