जबलपुर /रायसेन। मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास कार्यक्रम आज होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी शामिल होंगे। सुबह 11:30 बजे नवीनीकरण शिलान्यास कार्यक्रम होगा। नया रेलवे स्टेशन 460 करोड़ की लागत से बनना है। एयरपोर्ट की तर्ज पर नया रेलवे स्टेशन बनेगा। नए रेलवे स्टेशन में 8 प्लेटफार्म होंगे । 75 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा भी तैयार होगा और मल्टी लेवल पार्किंग के साथ सर्व सुविधा युक्त होगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के सांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास उद्घाटन व रेलवे ओवर एवं अंडर ब्रिज का पीएम मोदी वर्चुअली उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे। वे सुबह 11 बजे भोपाल से चलकर साँची पहुँचेंगे। इस कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी होगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इस कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुलाक़ात के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भोपाल के लिये रवाना होंगे। कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और पूर्व विधायक रामपाल सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा भी शामिल होंगे।