श्योपुर। कूनों नेशनल पार्क में जन्मे ज्वाला चीते का पहला शावक अगले महीने पूरे एक साल का हो जाएगा। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और वर्ल्ड लाइफ की जिंदगी जी कर चीतों से जुड़ी एक्टिविटी से लेकर शिकार करने के दूसरे गुण सीख रहा है। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शावक का वीडियो शेयर किया है।वीडियो में यह शावक बड़े बाड़े में उछलकूद और किसी शिकार को देखकर उसपर झपटने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। हालाकि, उस वन्यजीव और इस शावक के बीच में एक लोहे की जाली लगी हुई है। जिसकी वजह से वह उसके पास नहीं जा पाया लेकिन, इस शावक की यह एक्टिविटी बता रही हैं कि, उसने कूनो में हुई परिवेश में खुद को ढाल लिया है।साथ ही वह वन्य जीवों का शिकार करने से लेकर चीतों से जुड़े अन्य हुनर सीख रहा है। बतादें कि, यह शावक अगले महीने यानी 27 मार्च को पूरे एक साल का हो जाएगा।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…