भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एमी स्टाथवेट 71 की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारतीय टीम की बल्लेबाज स्मृति 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 और कप्तान मिताली राज चार चौकों की मदद से 63 की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 35.2 ओवर में महज दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली । स्मृति और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 150 रन की साझेदारी की। गौरतलब है कि स्मृति मंधाना ने सीरीज के पहले मैच में शतक जमाया था।
भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो-दो सफलताएं मिलीं। शिखा पांडे ने एक विकेट लिया।