इंदौर के सघन क्षेत्रों में चलेगी केबल कार, तीन चौराहों पर बनेंगे फ्लायओवर

इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर मेें लोक परिवहन के लिए शहरवासियों को एक और विकल्प रहेगा। शहर के घने और व्यस्त इलाकों में केबल कार चलेगी। जिसमें एक समय में  एक केबल कार में छह से आठ यात्री बैैठ सकेंगे। केबल कार के सर्वे के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण कंसलटेंट नियुक्त कर रहा है, जो फिजिबिलिटी सर्वे कर बताएंगे कि इंदौर के किन क्षेत्रों में केबल कार उपयोगी है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से मिली सैद्धांतिक मंजूरी के बाद प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हैै।

प्राधिकरण ने बजट में भी इसके लिए एक करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि रखी है। इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इंदौर में प्राधिकरण तीन चौराहों पर फ्लायओवर भी बना रहा है।

एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहा और मरीमाता चौराहा पर फ्लायओवर बनाया जाएगा। इसके अलावा राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा पर भी फ्लायओवर बनेगा। तीनों फ्लायओवर के लिए सर्वे होगा। इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी दी है। इसके अलावा बाणेश्वरी कुंड में उद्यान और खेल मैदान बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण 12 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

20 हजार से ज्यादा मकानों की लीज अटकी

बोर्ड बैठक मेें स्कीम -78 अरण्य में बने 20 हजार से ज्यादा कोर हाऊसेस की लीज के मामले पर चर्चा हुई। लोगों ने प्राधिकरण से उन्हें खरीद कर दो से तीन मंजिला मकान बना लिए। उनका नक्शा भी पास नहीं हुआ। इस कारण अब उनका लीज नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है,क्योकि लीजडीड में स्वीकृत अभिन्यास की शर्त रखी गई है। लोगों को न तो लोन मिल पा रहेे और न ही मकानों की बिक्री हो रही है। अब प्राधिकरण नियमों को शिथिल करना चाहता है। इसके लिए राज्यशासन मार्गदर्शन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *