भोपाल. अयोध्य में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन करेंगे. इधर, मध्य प्रदेश में भी नई सरकार का रामवन गमन पथ पर फोकस है. जिसको लेकर 16 जनवरी को चित्रकूट में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी. चित्रकूट के घाटों के विकास कार्यों पर बनी डीपीआर और गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थान को लेकर प्रेजेंटेशन होगा. बैठक को लेकर सरकार ने तैयारियों शुरु कर दी है.
राम वन गमन पथ
सरकार राम वन गमन पथ भी बना रही है. इस कार्य में गति लाने के निर्देश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने संस्कृति विभाग को दिए हैं. चित्रकूट में होने वाली मोहन कैबिनेट में राम वन गमन पथ को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.
राम की कर्म भूमि चित्रकूट
बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित चित्रकूट सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्व रखता है. चित्रकूट भगवान राम की कर्म भूमि भी रही है. किवदंतियां है कि भगवान राम ने वनवास के 11 वर्ष चित्रकूट मे बिताए थे.