पन्ना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला पन्ना जिले का है जहां एक ट्रक और टूरिस्ट बस में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
नेशनल हाइवे 39 पन्ना छतरपुर मार्ग में भैरव टेक के पास ट्रक और एक टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिलाओं और पुरुषों सहित 7 लोग घायल हुए है जिसमें से एक की हालत नाजुक है। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी के बाद एसडीओपी पन्ना एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद सड़क पर तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था। टूरिस्ट बस गुजरात से चित्रकूट जा रही थी।